रेप इन इंडिया पर घिरे राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मति ने बोला हमला.माफी की मांग

लोकसभा के शीत सत्र के आखिरी दिन राहुल गांधी के रेप इ इन इंडिया पर जमकर हंगामा हुआबीजेपी की महिला सांसदों समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी का जमकर विरोध किया और माफी की मांग की। राहुल गांधी ने गुरुवार को झारखंड के विधानसभा चुनाव में मेक इन इंडिया को लेकर पाशाखाप तुकबंदी करते हुए रेप इन इंडिया की बात कही थी। उनके इस बयान पर विरोध का मोर्चा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाला। एक तरफ स्मृति इरानी ने कहा कि गांधी खानदान के शख्स का बयान शर्मनाक है तो राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सांसद रहने का हक नहीं है। राजनाथ सिंह ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि एसा भाषा का इस्तमाल करने वाले सदस्य को सांसद बने रहने का अधिकार नहीं है। डिफेंस का मिनिस्टर ने कहा, सारा देश यह जानता है कि पीएम नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर बल दे रहे हैं ताकि भारत अब इंपोर्टर देश से एक्सपोर्टर के तौर पर तब्दील हो सके। इसलिए भी यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है ताकि देश के नौजवानों को रोजगार हासिल हो सके। लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इन शब्दों के साथ जो तुकबंदी की है, वह आहत करने वाली है।